देहरादून। राजधानी दून में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। शनिवार तड़के शुरू हुई तेज बरसात करीब छह घंटे तक थमती नहीं रही, जिससे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जगह-जगह पानी भरने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कारगी ग्रांट इलाके में एक मकान का पिछला हिस्सा ढह गया। राहत की बात यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आसपास के घरों पर खतरा मंडराने लगा है। प्रभावित परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
नदी-नालों में उफान, सड़कें बनी नदियां
तेज बारिश के कारण रिस्पना-बिंदाल समेत कई नदी-नाले उफान पर आ गए। नालियों के भर जाने से प्रिंस चौक, रेलवे स्टेशन, दून अस्पताल रोड, गांधी रोड और दर्शनलाल चौक जैसे इलाकों में पानी भर गया। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
सड़कें और बिजली ढांचे को नुकसान
लगातार बारिश से सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, गांधी रोड, कांवली रोड, सहस्रधारा रोड और आईटी पार्क क्षेत्र की सड़कों पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं, नदी किनारे लगे बिजली के खंभों और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है।
मालदेवता और पहाड़ी इलाकों में हालात गंभीर
मालदेवता व आसपास के क्षेत्रों में भारी कटाव हुआ है और कई पैदल रास्ते बह गए हैं। मलबा सड़कों पर आने से आवाजाही बाधित हो रही है। सरखेत, कद्दूखाल, धनोल्टी और सुवाखोली मार्ग क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों तक जरूरी सामान की सप्लाई रुक गई है।
प्रशासन की चेतावनी
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना जरूरत घरों से बाहर न निकलें और नदी-नालों के किनारे सतर्क रहें। लगातार बारिश को देखते हुए आने वाले समय में खतरा और बढ़ सकता है।