हल्द्वानी में सोमवार देर रात रामपुर हाईवे पर टांडा जंगल के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑल्टो कार की आमने-सामने टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक और घायल सभी बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टांडा जंगल का यह इलाका दुर्घटनाओं के लिहाज से संवेदनशील है और यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।