अल्मोड़ा। नगर के पास फलसीम क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के समीप एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार दंपति को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दंपति स्कूटी समेत गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
दंपति अल्मोड़ा घूमने आए थे, सड़क किनारे खड़े होकर ले रहे थे तस्वीरें
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान रफीका बेगम (30) पत्नी बापी मंडल उर्फ अब्दुल मलिक मंडल (45) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सिंगूर थाना क्षेत्र, कमर कुंडू, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) की निवासी हैं। दोनों वर्तमान में अल्मोड़ा के गोपालधारा क्षेत्र में रह रहे थे।
जानकारी के मुताबिक दंपति अपने रिश्तेदार कबीरउद्दीन, उनकी पत्नी कुलसुम बेगम और दो बच्चों के साथ गरुड़ से अल्मोड़ा घूमने आए थे। सभी अलग-अलग दोपहिया वाहनों से यात्रा कर रहे थे। शाम के समय वे उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास रुके और वहां से अल्मोड़ा शहर का नज़ारा कैमरे में कैद करने लगे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी खड़ी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों खाई में गिर गए।
खाई में गिरे दंपति, पत्नी की मौके पर मौत
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और एसडीआरएफ को जानकारी दी। राहत एवं बचाव टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। बापी मंडल खाई में एक चीड़ के पेड़ पर अटके मिले, जबकि उनकी पत्नी रफीका बेगम स्कूटी सहित करीब 30 मीटर नीचे सड़क किनारे जा गिरी थीं।
अंधेरा बढ़ने के कारण महिला का पता लगाने में काफी समय लगा। बाद में पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने नीचे जाकर तलाश की तो रफीका बेगम झाड़ियों में बेसुध अवस्था में मिलीं। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच, अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी
घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने बताया,
“प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दंपति सड़क किनारे खड़े थे, तभी पीछे से आए किसी वाहन ने टक्कर मार दी। पति को सुरक्षित निकालकर बेस अस्पताल भेजा गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। महिला को गंभीर चोटें आई थीं, जिन्हें अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वाहन चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।”
— योगेश उपाध्याय, प्रभारी थानाध्यक्ष, अल्मोड़ा
डॉक्टर ने दी जानकारी
जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राहुल जैन ने बताया,
“महिला को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उसके सिर पर गहरी चोटें थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस को सूचना दे दी गई है।”
— डॉ. राहुल जैन, चिकित्सक, जिला अस्पताल अल्मोड़ा
‘डेंजर प्वाइंट’ बन चुका है यह स्थान
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उदयशंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी के पास का यह मोड़ पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां कई हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस सुरक्षा इंतज़ाम नहीं किए गए। लोगों ने मांग की है कि यहां बैरियर और चेतावनी संकेत लगाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
हादसे के बाद इलाके में आक्रोश और भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस स्थान पर सुरक्षा प्रबंध मजबूत करने की अपील की है।





