india vs pakistan : भारत और पाकिस्तान दोनों पड़ोसी देश लेकिन दोनों के बीच हमेशा अन बन बनी रहती है दोनों के रिश्तो कि यह दूरियां क्रिकेट के मैदान में भी दिखाई देती है भारत और पाकिस्तान के मैच को एक युद्ध की तरह देखा जाता है और अगर इसे क्रिकेट जगत के सबसे रोमांचक मुकाबलों में सबसे बड़ा मुकाबला कहा जाए तो गलत नहीं होगा। दोनों देशों के मतभेदों के अलावा क्रिकेट के मैदान में होने वाली लड़ाइयां भी इस मैच को कई गुना अधिक रोमांचक बना देती है आज हम आपको बताएंगे भारत-पाकिस्तान मैच में हुई चार ऐसी लड़ाई (india vs pakistan) जा जिन्होंने क्रिकेट के मैदान को युद्ध का मैदान बना दिया था।

गौतम गंभीर बनाम कामरान अकमल की लड़ाई।

मैदान से बाहर गौतम गंभीर हमें एक शांत स्वभाव के व्यक्ति दिखाई देते हैं लेकिन मैदान में हमेशा उन्हें एक गुस्से वाला खिलाड़ी माना गया और उनका ये गुस्सा पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी देखा गया है। गुस्से में कई बार गौतम गंभीर पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी भीड़ गए।ऐसा ही एक झगड़ा गौतम का कामरान अकमल के बीच भी हुआ था। कामरान और गौतम के इस झगड़े को सबसे हिट झगड़ा भी माना जाता है। बात है साल 19 जून 2010 की। भारत और पाकिस्तान (india vs pakistan) के बीच एशिया कप का मैच चल रहा था।

ये मैच श्रीलंका के रंगीरी डंबुला इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा था। गंभीर बैटिंग कर रहे थे तभी पीछे से पाकिस्तानी विकेटकीपर कामरान अकमल बार बार अपील करने लगे जिससे गंभीर नाराज हो गए।जिसके बाद दोनों के बीच जमकर गाली गलौच हुई।लड़ाई इतनी बढ़ गयी की दोनों को अलग करने के लिए अंपायर और टीम के खिलाड़ियों को बीच में आना पड़ा।

गौतम बनाम शाहिद अफरीदी की लड़ाई।

भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच एक और लड़ाई (india vs pakistan) प्रसिद्ध है। कामरान अकमल से पहले भी गौतम गंभीर की पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ लड़ाई हो चुकी थी। और वो खिलाड़ी जिसे गम्भीर के गुस्से का सामना करना पड़ा था वो थे शाहिद अफरीदी। बात है नवंबर 2007 की।पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर आई थी,कानपुर में दोनों के बीच तीसरा वनडे चल रहा था। यहां लड़ाई की शुरुआत गौतम गंभीर ने ही की। पहले गंभीर और अफरीदी के बीच गाली गलौच हुई फिर जब अफरीदी ने गंभीर के खिलाफ LBW की अपील की तो गंभीर रन देने के लिए दौड़े और अफरीदी को जोर की टक्कर मारी।जिसके बाद फिर दोनों के बीच तू तू में में हुई बाद में अंपायर ने दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया।

ये भी पढ़ें- Karwa chauth 2021 timing,vidhi,wishes : जानिए करवा चौथ की विधि

हरभजन बनाम शोएब अख्तर

जिस मैच में कामरान अकमल और गौतम गंभीर आपस में भिड़े थे उसी मैच में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच भी लड़ाइ हुई थी।मैच के दौरान हरभजन सिंह बल्लेबाज़ी कर रहे थे और शोएब अख्तर बेटिंग कर रहे थे।तभी शोएब और हरभजन के बीच कहा सुनी हो गई। हरभजन सिंह ने इस बात का गुस्सा छक्का मारकर निकाला। ये छक्का मारकर न सिर्फ हरभजन ने अपना बदल लिया बल्कि मैच भी भारत की झोली में डाल दिया।

इसके बाद आती है भारत पाकिस्तान मैच में हुई सभी लड़ाइयों (india vs pakistan) में सबसे यादगार रही लड़ाई की बारी।बात है साल 1996 की। 1996 वर्ल्ड कप का क्वाटरफाइनल मैच था। भारत के सामने थी पाकिस्तानी टीम की चुनौती।पाकिस्तान सामने 287 रनों के विशाल लक्ष्य था। दूसरी पारी का 15वा ओवर चल रहा था ,वेंकटेश प्रसाद गेंदबाजी कर रहे थे।वेंकटेश ने ओवर की चौथी गेंद डाली जिसमें आमिर सोहेल ने चौका जड़ दिया। इस चौके से अमीर सोहेल इतने खुश हो गए कि उन्हौने वेंकटेश को इशारा करते हुए कहा जाओ बॉल लेकर आओ।वेंकटेश ने धैर्य रखा और अपनी जबान से कोई जवाब नही दिया। लेकिन जैसे ही उन्हौने अगली गेंद डाली तो आमिर सोहेल के होश उड़ गए।वो कहावत आपने सुनी होगी खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे।वही कहावत अब अमीर सोहेल पर सच साबित हो चुकी थी क्योंकि वेंकटेश ने अगली ही गेंद पर आमिर सोहेल की गिल्लियां बिखेर ढ़ी थी। इसके बाद वेंकटेश ने अमीर सोहेल को उन्ही की भाषा में जवाब देते हुए मैदान से बाहर जाने का इशारा किया।अमीर सोहेल के पास उनकी बात को मानने के सिवा अब कोई चारा भी नही था।

इशांत शर्मा बनाम कामरान अकमल

कामरान अकमल एक ऐसा पाकिस्तानी क्रिकेटर था जिसकी सबसे ज्यादा लड़ाइयां (india vs pakistan भारतीयों से होती थी बात है। साल 2012 की भारत बनाम पाकिस्तान (india vs pakistan match) के बीच मैच चल रहा था। इशांत शर्मा, कामरान अकमल को बॉल फ़ेंकत्ते हैं और वह बाल नो बॉल हो जाती है। इशांत शर्मा इस बॉल पर कामरान अकमल को आउट करने की कोशिश कर रहे थे जिस पर कामरान अकमल उनका मजाक बनाते हैं। जिससे इशांत शर्मा को गुस्सा आता है और अगली ही बॉल पर वह कामरान को चकमा दे देते हैं। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होती है और दोनों मैदान में ही भिड़ने लग जाते हैं। इस पर युवराज सिंह बीच में आते हैं और दोनों खिलाड़ियों को अलग कर आते हैं जिसके बाद यह लड़ाई समाप्त होती है। ये थी एक और भारत पाकिस्तान के बीच की लड़ाई (india vs pakistan ) .

शोएब अख्तर बनाम वीरेंद्र सहवाग

भारत पाकिस्तान मैच (india vs pakistan ) में हुई लड़ाइयों में इस किस्से के बारे में खुद वीरेंद्र सहवाग ने एक बार बताया था, यह कोई लड़ाई नहीं थी बल्कि छोटी सी कहा सुनी थी। एक बार वीरेंद्र सहवाग बल्लेबाजी कर रहे थे और सचिन तेंदुलकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर थे। शोएब अख्तर गेंदबाजी कर रहे थे और बाउंसर पर बाउंसर मारे जा रहे थे जिससे कि वीरेंद्र सहवाग को परेशान किया जा सके और वीरेंद्र सहवाग कुछ परेशान भी हो गए और उन्होंने शोएब अख्तर को पास बुलाया और कहा कि यही बोल सचिन तेंदुलकर को मार के दिखाओ। ऐसा ही हुआ। जब सचिन तेंदुलकर क्रीज पर आए तो शोएब अख्तर ने बाउंसर मारी, जिसे सचिन तेंदुलकर ने स्टैंड में पहुंचा दिया। जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने शोएब अख्तर को अपने पास बुलाया और कहा बाप- बाप होता है और बेटा-बेटा होता है।

किरण मोरे बनाम जावेद मियादाद

बात है साल 1992 की। भारत और पाकिस्तानी क्रिकेट (india vs pakistan ) टीम एक दूसरे के आमने-सामने थे। जावेद मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे और विकेट के पीछे किरण मोरे कीपिंग कर रहे थे। अब जावेद मियांदाद बैटिंग करें और जैसे ही कोई बॉलर मियांदाद को बॉलिंग करें तो किरण मोरे विकेट के पीछे से अपील करना शुरू कर दें। जिससे जावेद मियांदाद परेशान हो गए उन्होंने पीछे मुड़कर किरण मोरे से कहा कि तुम्हें क्या परेशानी है। इसके बाद जब जावेद मियांदाद बल्लेबाजी करने लगे तो उन्होंने अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया और इसके बाद जो जावेद मियांदाद ने जो किया वह अभी भी वायरल होता है। जावेद मियांदाद ने चौका मारते ही किरण मोरे को चिढ़ाने के लिए उछलना शुरू किया और जिस अंदाज में जावेद मियांदाद उछल रहे थे उसे देखकर इंसान अभी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाता। जावेद मियांदाद बनाम किरण मोरे की यह लड़ाई भारत-पाकिस्तान मैच (india vs pakistan मैच ) में हुई सबसे चर्चित लड़ाई में से एक है।

तो ये थी भारत पाकिस्तान (india vs pakistan) के बीच हुई 4 सबसे बड़ी लड़ाइयों की कहानी,अगर वीडियो पसंद आया तो वीडियो को लाइक करें और चैनल को सब्सक्राइब करना न भूले।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version