रुद्रप्रयाग जिले के बचणस्यू पट्टी के नवासी गांव स्थित प्रसिद्ध मां हरियाली देवी मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोर मंदिर के चार ताले तोड़कर करीब 26 सोने-चांदी के छत्र ले गए, जिनकी कीमत 15 से 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
यह घटना 14 अगस्त की रात हुई। अगले दिन सुबह जब ग्रामीण मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए हैं और बहुमूल्य आभूषण व छत्र गायब हैं। इसकी जानकारी तुरंत मंदिर देखरेखकर्ताओं आलम सिंह और प्रेम सिंह को दी गई। उनका कहना है कि उनके पास मंदिर की चाबी सुरक्षित है और ताले किसने तोड़े, इसकी जानकारी उन्हें भी नहीं है।
ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पटवारी चौकी जसोली को दी, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पटवारी स्तर पर कार्रवाई संभव नहीं है तो मामला नियमित पुलिस को सौंपा जाए।
मां हरियाली देवी मंदिर को क्षेत्र की आस्था का केंद्र माना जाता है। मां हरियाली देवी को यहां कुलदेवी और वैष्णवी रूप में पूजा जाता है। यह मंदिर घने बुरांश और बांज के जंगलों के बीच ऊंची पहाड़ी पर स्थित है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह रौथाण ने प्रशासन से मांग की है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोहन सिंह रौथाण ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि इतनी बड़ी चोरी के बावजूद कार्रवाई न होना चिंताजनक है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे आंदोलन करने को मज
बूर होंगे।