बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने उत्तराखंड में आई भीषण आपदा पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि जिन पहाड़ों ने हमें पाला-पोसा और जिन नदियों ने हमें आशीर्वाद दिया, आज वे पीड़ा और कष्ट में हैं। जुबिन ने हर उस परिवार के साथ अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं, जो इस आपदा से प्रभावित होकर कठिन हालात का सामना कर रहा है।
अपने पोस्ट में जुबिन नौटियाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उत्तराखंड को केवल प्रार्थनाओं की नहीं, बल्कि हमारे प्यार, एकता और मजबूत सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से अपील की कि वे तत्काल और प्रभावी कार्रवाई करें, राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाएं, पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं।
साथ ही जुबिन ने प्रदेशवासियों से भी आह्वान किया कि वे एकजुट होकर इस संकट को पार करें। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड सदैव से शक्ति और आस्था की भूमि रही है, और इसी सामूहिक शक्ति से हम इस विपदा से बाहर निकलेंगे। जुबिन ने अपने पोस्ट के माध्यम से पूरे देश को उत्तराखंड के साथ खड़े होने की प्रेरणा दी।

