नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय का 20वां दीक्षांत समारोह इस बार बेहद खास होने वाला है। देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू स्वयं इस समारोह में शिरकत करेंगी और विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 90 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक प्रदान करेंगी। समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है, वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने पदक विजेताओं की सूची जारी कर दी है। इनमें से कई छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिन्हें एक से अधिक स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इस बार के दीक्षांत समारोह में विशेष आकर्षण रहेगा ‘गौरा देवी स्वर्ण पदक’, जो नौ मेधावी छात्राओं को प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा अनेक स्वर्ण पदक, स्मृति पुरस्कार और नगद सम्मान भी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेंगे।
कुलपति स्वर्ण पदक विजेता
कुलपति स्वर्ण पदक विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा। इसमें शामिल हैं—
अर्पण जोशी, डीपीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बाजपुर
सुदर्शन सिरोड़ी, राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी
खुशी खाती, आम्रपाली इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी
रेनू नेगी, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज, काशीपुर
मीतू गोयल, चाणक्य लॉ कॉलेज, रुद्रपुर
हर्षिता कबिदयाल, पाली कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, हल्द्वानी
नेहा डोबाल, आम्रपाली इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी
हिमानी चौशाली, डीएसबी परिसर, नैनीताल
खुशी देवाल, फार्मेसी विभाग, भीमताल
स्नातकोत्तर स्तर पर पदक विजेता
एमए, एमएससी, एमकॉम, एमलिब, एमबीए और अन्य विषयों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं—
प्रियंका रावत, एमएससी भौतिकी, डीएसबी नैनीताल
निखिल बिष्ट, एमएससी बायोटेक, बायोटेक विभाग, भीमताल
अंजलि रौतेला, एमए ड्रॉइंग एंड पेंटिंग, डीएसबी परिसर
राशि मित्तल, एमए अर्थशास्त्र, डीएसबी परिसर
दीपा, एमए शिक्षा शास्त्र, श्री गुरुनानक देव पीजी कॉलेज, नानकमत्ता
प्रकृति सिंह, एमए अंग्रेजी, डीएसबी नैनीताल
पूजा बिष्ट, एमए भूगोल, डीएसबी नैनीताल
निकिता सिंह, एमए हिन्दी, एमबीपीजी कॉलेज, हल्द्वानी
प्रिया भारती, एमए इतिहास, एमबीपीजी हल्द्वानी
हर्ष तिवारी, मास्टर ऑफ जर्नलिज्म, डीएसबी परिसर
लवली नेगी, एमएड, सरस्वती इंस्टीट्यूट, रुद्रपुर
हर्षिता सक्सेना, एमएससी रसायन, सूरजमल अग्रवाल कन्या महाविद्यालय, किच्छा
अदिति गोयल, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक भीमताल
विशेष स्वर्ण पदक और पुरस्कार
समारोह में कई विशेष पदक और पुरस्कार भी दिए जाएंगे, जिनमें शामिल हैं—
ओम भगवती प्रेम सिंह नेगी गोल्ड मेडल – प्रियंका रावत (एमएससी भौतिकी, डीएसबी)
कलावती साहित्य पुरस्कार ट्रस्ट गोल्ड मेडल – निकिता सिंह (एमए हिन्दी, जसपुर)
सीताराम फाउंडेशन गोल्ड मेडल – निखिल बिष्ट (एमएससी बायोटेक) और राशि उप्रेती (एमए अर्थशास्त्र)
प्रो. महिमा जोशी स्मृति विद्या भूषण सम्मान – पूजा बिष्ट (एमए भूगोल) ₹11,000 नकद
डा. लीलाधर भट्ट मेमोरियल कल्याण समिति पुरस्कार – उमा बोरा (एमए इतिहास) ₹25,000, प्रदीप्ति वल्दिया (बीकॉम ऑनर्स) ₹50,000
सीएनआर राव फाउंडेशन पुरस्कार – अदिति गोयल (एमएससी माइक्रोबायोलॉजी) ₹11,000 नकद
ओम कमला नेगी गोल्ड मेडल – लवली नेगी (बीएड, सरस्वती इंस्टीट्यूट)
पद्मश्री सुखदेव पांडे स्मारक गोल्ड मेडल – हर्षित जोशी (एमए संस्कृत, सरस्वती इंस्टीट्यूट, रुद्रपुर)
गौरादेवी स्वर्ण पदक विजेता
इस प्रतिष्ठित सम्मान से नौ मेधावी छात्राओं को नवाजा जाएगा—
खुशी, बीए, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी
हर्षिता कबिदयाल, बीएससी बायोटेक, पाली कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, हल्द्वानी
नेहा बोबाल, बीकॉम ऑनर्स, आम्रपाली इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी
मीतू गोयल, एलएलबी, चाणक्य लॉ कॉलेज, रुद्रपुर
खुशी खाती, बीबीए, आम्रपाली इंस्टीट्यूट, हल्द्वानी
अर्पण जोशी, बीएड, डीपीएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बाजपुर
खुशी देवाल, फार्मेसी विभाग, भीमताल
रेनू नेगी, बीएफए, ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज, काशीपुर
हिमानी चौशाली, बीएससी कृषि, डीएसबी परिसर, नाैनीताल
अन्य सम्मान
संजना सक्सेना, इंदिरा प्रियदर्शनी बालिका पीजी कॉलेज हल्द्वानी – ICSI सिग्नेचर अवार्ड
मीतू गोयल, चाणक्य लॉ कॉलेज रुद्रपुर – ठाकुर इंदर सिंह नयाल मेमोरियल गोल्ड मेडल
इस समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ उनके परिजन और शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किए जाने वाले इन स्वर्ण पदकों और पुरस्कारों से मेधावियों का उत्साह चरम पर है। कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह अवसर विद्यार्थियों के जीवन में एक ऐतिहासिक क्षण साबित होगा।




									 
					


