साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर उत्तराखंड पहुंचे और भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। हर वर्ष की तरह इस बार भी उन्होंने श्रद्धाभाव के साथ बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की। दर्शन के बाद उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद अपने प्रशंसकों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो व सेल्फी खिंचवाईं।
दर्शन के उपरांत रजनीकांत कर्णप्रयाग पहुंचे, जहां उन्होंने मंगलवार की रात एक निजी होटल में विश्राम किया। बुधवार सुबह द्वारहाट स्थित योगदा आश्रम के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने अपने प्रशंसकों से बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
हर साल की तरह इस बार भी रजनीकांत के दर्शन से उत्तराखंड के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। सुपरस्टार से मिलने के लिए स्थानीय लोग और उनके प्रशंसक बड़ी संख्या में होटल के बाहर जुटे। रजनीकांत ने सभी का अभिवादन करते हुए नम्रता से मुलाकात की और फिर द्वारहाट के लिए प्रस्थान किया।