नैनीताल जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रह्लाद नारायण मीणा ने बुधवार देर रात तबादला आदेश जारी कर नैनीताल, भवाली और लालकुआं के कोतवाल सहित कई थाना इंचार्जों का स्थानांतरण किया है। इसके अलावा, पुलिस लाइन में तैनात कई अफसरों को विभिन्न थानों और चौकियों में नई जिम्मेदारियाँ दी गई हैं।
तबादलों के अनुसार, कोतवाली लालकुआं के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा को कोतवाली भवाली का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, निरीक्षक दिनेश फर्त्याल को पुलिस लाइन से हटाकर कोतवाली लालकुआं का प्रभारी नियुक्त किया गया है। निरीक्षक हरपाल सिंह को कोतवाली मल्लीताल से हटाकर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ/डीसीआरबी से हटाकर कोतवाली मल्लीताल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
सब इंस्पेक्टर स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। सब इंस्पेक्टर जगदीप सिंह नेगी, जो भीमताल के थानाध्यक्ष थे, उन्हें टीपी नगर, हल्द्वानी चौकी का प्रभारी बनाया गया है। इसी तरह, काठगोदाम के थानाध्यक्ष रहे सब इंस्पेक्टर विमल कुमार मिश्रा को भीमताल का नया थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, टीपी नगर चौकी के प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर दीपक बिष्ट को अब काठगोदाम थाने का प्रभारी बनाया गया है। खन्स्यू के थानाध्यक्ष रहे सब इंस्पेक्टर रोहताश सिंह को अब वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना हल्द्वानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि हल्द्वानी से उप निरीक्षक विजयपाल सिंह को खन्स्यू का थानाध्यक्ष बनाया गया है।
उप निरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट को लालकुआं से स्थानांतरित कर हल्द्वानी का वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाया गया है। इसी तरह, मल्लीताल के वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा को चौकी खैरना का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक प्रताप सिंह को हंसपुर खत्ता चौकी से हटाकर काठगोदाम थाना भेजा गया है। उप निरीक्षक सुशील चंद्र जोशी का भी पुलिस लाइन से तबादला कर उन्हें मल्लीताल थाना में वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक जगवीर सिंह को ओखलकांडा चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने नवीन तैनाती स्थल पर तुरंत पदभार ग्रहण करें और कार्यभार संभालें।