सावन माह के पावन अवसर पर हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हजारों शिवभक्त कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं। श्रद्धा और आस्था से सराबोर ये भक्त नंगे पांव “हर-हर महादेव” और “बम-बम भोले” के जयकारों के साथ भगवा रंग में रंगे कांवड़ मार्गों को जीवंत कर रहे हैं।
इसी आस्था की लहर में दिल्ली की विधायक पूनम भारद्वाज ने भी सहभागिता दिखाई। उन्होंने बारिश के बीच कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेकर अपनी शिवभक्ति प्रकट की। मौसम की परवाह किए बिना श्रद्धालु पूरे जोश और भक्ति भाव से आगे बढ़ते रहे।
जैसे-जैसे सावन शिवरात्रि के करीब आ रही है, कांवड़ यात्रा में शामिल भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को विशेष रूप से उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से आए हजारों कांवड़ियों ने पूरे मार्ग को जयघोषों से गूंजा दिया। हल्की बारिश ने मौसम को और भी मनमोहक बना दिया, जिससे भक्तों के चेहरों पर नई ऊर्जा झलकने लगी।
हरिद्वार-रुड़की मार्ग पर भाजपा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सेवा भाव से कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और फल व पानी वितरित किया। सांसद रावत ने कहा कि कांवड़ यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि श्रद्धा, सेवा और अनुशासन का प्रतीक है। उन्होंने सभी यात्रियों से शांतिपूर्ण और संगठित यात्रा की अपील की।
इसके अतिरिक्त, हरेला पर्व के उपलक्ष्य में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। उन्होंने कहा कि हरेला केवल त्योहार नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है और हर किसी को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
इस प्रकार सावन का यह महापर्व ना केवल शिवभक्ति का प्रतीक बन गया है, बल्कि सेवा और प्रकृति के प्रति जागरूकता का संदेश भी दे
रहा है।





