देहरादून। मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने सोमवार को ऋषिकेश में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। न्यू आवास विकास कॉलोनी, बीरभद्र रोड पर बनी बहुमंजिला इमारत ‘हरि रेजीडेंसी’ को तोड़ दिया गया। बताया गया कि यह इमारत नियमों की अनदेखी कर दुष्यंत सेठी द्वारा बनाई गई थी।
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अब किसी भी तरह का अवैध निर्माण या अनधिकृत प्लॉटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी निर्माण से पहले जरूरी स्वीकृति लेना अनिवार्य है, अन्यथा सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
देहरादून व आसपास में भी कार्रवाई
ऋषिकेश के अलावा देहरादून जिले के अन्य हिस्सों में भी एमडीडीए ने ताबड़तोड़ अभियान चलाया। रूपनगर (बद्रीपुर) में शोक कुकसाल द्वारा की गई करीब 5 बीघा अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। छिद्दरवाला में भूषण कुमार के अवैध व्यावसायिक निर्माण और ऋषि विहार (देहरादून) में नज़ीर अहमद के निर्माण को सील कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान कई बार दबाव बनाने की कोशिशें हुईं, यहां तक कि फोन कॉल तक आए, लेकिन एमडीडीए की टीम बिना झुके अपने अभियान पर डटी रही और कार्रवाई पूरी की।
शामिल रही टीम
इस अभियान में सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, शशांक सक्सेना, राजेंद्र बहुगुणा, प्रमोद मेहरा, निशांत कुकरेती, अवर अभियंता अभिजीत थलवाल और प्रवेश नौटियाल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
“अवैध निर्माण पर जीरो टॉलरेंस”
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि विकास प्राधिकरण का लक्ष्य सुरक्षित और व्यवस्थित शहरी विकास है। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में भी अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।