देहरादून। बरसात के मौसम में राजधानी के कई इलाकों में जलभराव और गड्ढों की समस्या लोगों की परेशानी का कारण बन गई है। खासकर बंजारावाला क्षेत्र में सीवर लाइन और भूमिगत सुविधाओं के लिए चल रहे निर्माण कार्यों के चलते सड़कें बदहाल हो गई हैं। हाल ही में की गई खुदाई के बाद गड्ढों को समुचित तरीके से नहीं भरा गया, जिससे बारिश का पानी भरने लगा और नालियां जाम हो गईं।
डीएम सख्त, तीन दिन में मरम्मत के निर्देश
जिलाधिकारी सविन बंसल ने हालात को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। प्रशासन की क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को प्रभावित इलाकों में भेजा गया, जहां जलभराव की स्थिति को सुधारा गया। बंजारावाला से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम ने यूयूएसडीए से जवाब मांगा और सड़क मरम्मत को तीन दिन में पूरा करने के आदेश दिए।
नाले से जोड़ी गई अवैध पाइपलाइन से बिगड़े हालात
दून अस्पताल रोड पर जांच के दौरान पता चला कि एक नाले को गैरकानूनी तरीके से सीवर लाइन से जोड़ दिया गया था। इससे गंदगी और मलबा सीवर में जमा हो गया था। QRT ने मौके पर पहुंचकर सफाई की और अवैध पाइपलाइन को हटाया।
तय समय में काम न हुआ तो दर्ज होगी एफआईआर
डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर तय समय सीमा में कार्य पूरा नहीं किया गया, तो जिम्मेदार एजेंसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। एसडीएम कुमकुम जोशी ने भी क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को समयसीमा की जानकारी दी।
पहले भी की गई है समस्याओं की सफाई
प्रशासन की QRT टीम पहले भी बंजारावाला और प्रिंस चौक जैसे क्षेत्रों में जलभराव और सीवर जाम की समस्याएं दूर कर चुकी है। अब उम्मीद है कि ताजा कार्रवाई से हालात
जल्द सुधरेंगे।