Demo

Montek LC uses in hindi : लाइव अल्मोड़ा साइट पर हम आपको स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं और उसमें इस्तेमाल होने वाली दवाओं के बारे में भी बताते रहते है। अब ठंड का मैसम शुरू हो गया है। इस मौसम में सर्दी जुखाम और नाख से पानी बहना आम बात होती है, इसलिए आज हम आपको Monotek LC टेबलेट में बारे में जानकारियां देने जा रहे है। इस दवा के अवयवों से लेकर इनके दाम और डोज तक कि जानकारी देंगें। लेकिन उससे पहले आप सभी से निवेदन है कि इस आर्टिकल को केवल जानकारी के लिए पढ़ें। अगर कोई समस्या है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही इस दवा का इस्तेमाल करें। चलिये सबसे पहले जानते है मोनोटेक एलसी क्या है।

What is Montek LC

Montek lc टैबलेट सन फार्मासूटिकल कंपनी का एक उत्पाद है। Montek टेबलेट levocetirizine hydrochloride और montelukast नामक साल्ट से मिलकर बना होता है और यही कारण है कि इसका नाम montek LC रखा गया है जहां मोंटेक का अर्थ मोन्टेलुकास्ट और lc नाम लेवेस्टरीजीन है। ये दोनों साल्ट मुख्यतः एलर्जी से निजात पाने में इस्तेमाल होते है।इस टैबलेट में levocetirizine hydrochloride की मात्रा 10mg होती है जबकि montelukast की मात्रा 5 mg होती है। वैसे इस साल्ट से बनी और भी दवा है जिनके नाम अलग अलग है। मोनोटेक एलसी दवा का बहुत अधिक इस्तेमाल कोरोना काल में देखा गया था। चलिये अब जानते है इस दवा का इस्तेमाल क्यों होता है।

ये भी पढ़ें- Surya dev story : सूर्य देव के पृथ्वी पर जन्म की कहानी

Montek LC uses in hindi

जैसा कि हमने आपको बताया था कि Montek LC में levocetirizine hydrochloride और montelukast नामक साल्ट मौजूद होता है जो कि एक आतई एलर्जिक साल्ट है। इससे साफ हो जाता है कि इस दवा का इस्तेमाल एलर्जी होने पर होता है। अगर इसके आम तौर ओर होने वाले इस्तेमाल की बात करें तो इसे हम सर्दी होने पर जुखाम होने पर, नाक से पानी बहता है तो उससे छुटकारा पाने के लिए होता है। अगर किस को धूल से एलर्जी होती है तो उसे भी ये दवा दी जाती है।हम सभी में कई लोगों को मौसम बदलने पर भी एलर्जी होती है, ऐसी स्थिति में भी ये दवा दी जाती है। गर्मियों में हमने देखा है कि लोगों को कई प्रकार की एलर्जी होती है।अगर किसी को खुजली हो जाती है, रैशेज की समस्या होती है या फिर शरीर में दाने होने लगते है तो भी इन सब से छुटकारा पाने के लिए आप इस दवा का इस्तेमाल कर सकते है। कई लोगों को फंगल इन्फेक्शन हो जाता है तो भी इस दवा का इस्तेमाल होता है।

Montek lc for breathing

Montek LC स्वास और अस्थमा की समस्या से जूझ रहे लोगों को भी ढ़ी जाति है। चलिये जानते है ये दवा अस्थमा में कैसे काम करती है। montek lc में हमें montelukast मिलता है जो की leukotriene रिसेप्टर एंटागोनिस्ट है जो कि एक एन्टी इंफ्लेमेट्री यानी कि एक सूजन रोधी दवा भी होती है। ये दवा नाख की नालियों में सूजन को रोकती है उन्हें चोक होने से भी बचाती है।जिस वजह से व्यक्ति को सांस लेने में कोई समस्या नही होती है। इस वजह से ये दवा दमा के मरीजों को भी दी जाती है।

Montek lc side effects

इस दवा के इस्तेमाल से आपको कुछ side effects भी देखने को मिल सकते है। ये दवा बच्चों को भी दी जाती है जिससे मा बाप नही समझ पाते है की जो समस्या उनके बच्चों को हो रही है वो इस दवा से भी हो सकती है। चलिये एक बार इस दवा के इस्तेमाल से होने वाले साइड इफेक्ट्स पर नजर डालते है।

एलर्जी :

ये एक ऐसा साइड इफ़ेक्ट है जो लगभग हर दवा से हो सकता है। इसलिए ये एक आम साइड इफ़ेक्ट है।

एलर्जी के अलावा आपको पेट में दर्द,सिर में दर्द थकान भी महसूस होती है। कई केसों में दवा लेने के बाद डायरिया की समस्या भी देखी गयी है। इसके इस्तेमाल से गले में इंफेक्शन की समस्या भी देखी गई है।

बच्चों में साइड इफेक्ट्स

बच्चों में इस दवा के इस्तेमाल के बाद डिप्रेशन, चिड़चिड़ा होना,गुस्सा आना , व्यहार में परिवर्तन आना भी इसके साइड इफ़ेक्ट है।अगर ये लक्षण दिख रहे है तो जरूर डॉक्टर से सम्पर्क करें

कुछ लोगों में इस दवा के इस्तेमाल से चेहरे में सुन पन आना ब्लड वेसल्स में सूजन आ जाना जैसे समस्याएं भी देखी गयी है। हालांकि ऐसे मामले बहुत के सामने आते है लेकिन आगर ऐसा कभी होता है तो डॉक्टर को इस बारे में जरूर बताना चाहिए।

Preacautions

सबसे पहले तो आप सभी से यही सलाह रहेगी कि डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस दवा का इस्तेमाल करें। दूसरी बात ये दवा एहतिहातन ढ़ी जाती है लेकिन अगर आपको को गम्भीर अस्थमा का अटैक आता है तो ये दिया उस वक़्त पर कम काम करेगी।
अगर आपको इस दवा में मौजूद अवयवों से किसी प्रकार की एलर्जी है तो भी आपको इस दवा के इस्तेमाल से बचना चाहिए। जो गर्भवती महिलाएं होती है उन्हें इस दवा के इस्तेमाल की सलाह नही दी जाती है।
अगर लिवर और किडनी की समस्या है तो भी आपको इस दवा के इस्तेमाल से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
इसके साथ ही अगर आप शराब के आदि हैं तो आपके लिए समस्या हो सकती है क्योंकि इस दवा के इस्तेमाल के बाद शराब के इस्तेमाल की सलाह नहीं दी जाती है।

Montek LC price

सनफार्मा कंपनी की ये दवा आपको आपके नजदीकी स्टोर पर भी बड़ी आसानी से मिल जाएगी। इस दवा के दाम की बात करें तो monote LC के एक पत्ते का price 163 रुपये है। इस एक पत्ते में आपको 10 गोलियां मिलती है। आप इस दवा को ऑनलाइन भी मंगा सकते है।

Montek LC doses

Montek lc की डोज के बारे में आपको डॉक्टर से सलाह लेनी जरूरी है। आपके डॉक्टर जिस तरह से आपको बताते है आपको उतनी ही डोज लेनी है। इस दवा का इस्तेमाल चबाकर या पानी के साथ खाकर किया जाता है।

Montek lc substitute

मोनोटेक एल सी दवा को सन फार्मा फार्मास्यूटिकल्स के द्वारा बनाया गया है इस दवा की कई सिब्स्टीटूट भी बाजार में मौजूद हैं जो अलग-अलग कंपनियों के द्वारा बनाए गए हैं। कुछ मुख्य नाम montair lc, जिसे सिपला के द्वारा बनाया गया है, MTNL टैबलेट भी इसका एक सुब्स्टीटूट है,lasma LC, lezin plus टैबलेट भी इसके अच्छे सुब्स्टीट्यूट्स है जो आसानी से मिल जाते है।

Disclaimer : हमने आर्टिकल की शुरुआत में भी आप लोगों से गुजारिश की थी की आपको इस आर्टिकल को सिर्फ जानकारी के रूप में इस्तेमाल करना है। बिना डॉक्टर की सलाह के आपको इस दवा का इस्तेमाल नहीं करना है।

What is Montek LC used for?

इस दवा का इस्तेमाल श्वास संबंधी एलेर्जी, धूल से होने वाली एलेर्जी, सर्दी,जुखाम में किया जाता है.

Is Montek LC an antibiotic?

montomek lc एंटीबायोटिक नहीं है बल्कि ये एक ऐन्टीऐलर्जीक दवा है.जो विभिन्न प्रकार की एलर्जि से निजात दिलाता है.

Can I take Montair-LC daily?

इस दवा का इस्तेमाल आप कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी जरुरी है.
Share.

Leave A Reply