देहरादून। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को ओपीडी में सामान्य दिनों से कहीं ज्यादा भीड़ रही। आमतौर पर यहां रोजाना करीब 2000 से 2500 मरीज आते हैं, लेकिन इस बार संख्या 2700 के पार पहुंच गई। अस्पताल प्रशासन के अनुसार लगातार छुट्टियां रहने और बारिश थमने के बाद मरीजों की संख्या अचानक बढ़ी है।
ओपीडी और दवा काउंटर पर लंबा इंतजार
सुबह से ही अस्पताल के विभिन्न विभागों के बाहर मरीजों की लाइनें लग गई थीं। दोपहर बाद भी यही हाल रहा। दवा वितरण केंद्र पर भी मरीजों और तीमारदारों को काफी देर इंतजार करना पड़ा। पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी विभाग में भी जांच कराने वालों की भीड़ पूरे दिन बनी रही।
छुट्टियों और बरसात के कारण बढ़ा दबाव
दून मेडिकल कॉलेज न केवल देहरादून बल्कि गढ़वाल मंडल और आसपास के पहाड़ी जिलों का बड़ा उपचार केंद्र है। यहां यूपी और हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों से भी मरीज आते हैं। बीते सप्ताह लगातार बारिश और पर्वतीय मार्गों के बंद रहने से मरीजों की संख्या कम थी। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टियों के कारण भी ओपीडी बंद रही। रविवार की छुट्टी के बाद सोमवार को मरीजों की भीड़ दोगुनी हो गई।
मौसमी बीमारियों में इजाफा
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आर.एस. बिष्ट ने बताया कि छुट्टियों के बाद ओपीडी में भीड़ बढ़ना सामान्य है। मौसम बदलने से वायरल बुखार, खांसी-जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को आमतौर पर भीड़ रहती है, लेकिन इस बार संख्या और ज्यादा रही।
प्रमुख विभागों में मरीजों की संख्या
मेडिसिन विभाग : 607
इमरजेंसी : 283
हड्डी रोग : 279
चर्म रोग : 245
स्त्री एवं प्रसूति रोग : 201
ईएनटी : 179
बाल रोग : 170
एएनसी : 101
डॉ. बिष्ट ने कहा कि आने वाले दिनों में भी मरीजों का दबाव जारी रहेगा। उन्होंने लोगों को सलाह दी कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए सतर्क रहें और लक्षण दिखने पर समय पर अस्पताल पहुंचें।