झारखंड के चाईबासा जिले में सुरक्षाबलों के बड़े अभियान के दौरान शुक्रवार सुबह आईईडी धमाका हुआ, जिसमें सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हो गए। घटना सुबह करीब 11 बजे सारंडा के घने जंगल और जराईकेला क्षेत्र में नक्सल-विरोधी सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई।
जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन के बीच अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट के छर्रे लगने से दोनों जवान जख्मी हो गए। उन्हें पैदल दीघा कैंप लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर गंभीर स्थिति के कारण हेलीकॉप्टर से अस्पताल भेजा गया। फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक अनुमान है कि आईईडी नक्सलियों ने पहले से जंगल में लगाई थी, ताकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके। इसके बाद क्षेत्र में अन्य संभावित विस्फोटक तलाशने के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस ऑपरेशन का उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों में उनकी गतिविधियों को कमजोर करना और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाना
है।