देहरादून हवाई अड्डे से यात्रियों के लिए नई सुविधा जुड़ने जा रही है। 15 सितंबर से एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून-बेंगलुरु रूट पर अपनी पहली नियमित उड़ान शुरू करेगी। यह सेवा रोजाना उपलब्ध रहेगी।
अभी तक इस रूट पर एयर इंडिया और इंडिगो उड़ानें संचालित कर रही हैं। ऐसे में एयर इंडिया एक्सप्रेस के आने से यह तीसरी एयरलाइन होगी, जिससे यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिलेंगे और एयरपोर्ट की यात्री क्षमता भी बढ़ेगी।
संयुक्त महाप्रबंधक नितिन कादयान ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली बार देहरादून से सेवा शुरू कर रही है। तय शेड्यूल के अनुसार, विमान हर रोज शाम 4 बजे बेंगलुरु से देहरादून पहुंचेगा और 4:30 बजे देहरादून से बेंगलुरु रवाना होगा।
नई उड़ान शुरू होने से राजधानी दून के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और बेंगलुरु की यात्रा पहले से ज्यादा आसान हो जा
एगी।