देहरादून: अगर आपने अभी तक अपना बिजली बिल जमा नहीं कराया है, तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। अब पूरे उत्तराखंड में बिजलीघरों के बिलिंग काउंटर रविवार को भी खुले रहेंगे। पहले ये काउंटर रविवार को बंद रहते थे, लेकिन अब यूपीसीएल (उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) ने आदेश जारी कर दिए हैं कि हर दिन की तरह रविवार को भी बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी जाएगी।
यूपीसीएल ने यह फैसला राजस्व वसूली बढ़ाने के लिए लिया है। इस महीने ज्यादा से ज्यादा बकाया बिल वसूलने के लिए खास तैयारी की गई है। अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं ताकि सभी काउंटर पूरी क्षमता से काम कर सकें।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि पूरे प्रदेश में बिजली बिल वसूली की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे समय पर अपना बकाया बिजली बिल जमा कर दें, ताकि बिजली सेवाओं में किसी तरह की रुकावट न आए।
अब उपभोक्ताओं को रविवार का इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि किसी भी दिन जाकर अपने नजदीकी बिजलीघर में बिल जमा किया जा सकता है। इससे उन लोगों को भी राहत मिलेगी जो हफ्ते के बाकी दिनों में व्यस्त रहते हैं।
यूपीसीएल का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि प्रदेश में राजस्व बढ़ सके और उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी
न हो।