मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और नैनीताल के कुछ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं अन्य जिलों में बिजली चमकने और तेज बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
25 अगस्त को भी पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी बनी रहेगी, जबकि 27 अगस्त तक राज्यभर में रुक-रुक कर तेज बारिश होने के आसार हैं।
मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारियों ने एहतियातन कदम उठाए हैं। देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया
है।