चमोली जिले के नंदानगर विकासखंड से दुखद हादसे की खबर मिली है। बीती रात नंदानगर–सीतेल मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया और नंदाकिनी नदी में समा गया। इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, घटना सीतेल रोड पर पार्किंग के पास हुई। वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण यह लगभग 150 मीटर नीचे नदी में जा गिरा। हादसे में चालक पवन (24), पुत्र जगतार सिंह, निवासी पीरुमदारा नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सीएचसी नंदानगर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दि
या।