पिथौरागढ़ जिले में लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है। जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग के अलग-अलग चार स्थानों पर बड़े-बड़े पत्थर गिरने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। वहीं, थल-मुनस्यारी मार्ग के किलोमीटर 166 और 171 के बीच भारी मलबा आ गया है, जिससे वहां भी आवागमन रुक गया है।
जिले में कई ग्रामीण और मुख्य सड़कें मलबे और भूस्खलन की वजह से बाधित हैं। लोक निर्माण विभाग के मुताबिक, जिले में इस समय कुल 19 सड़कें बंद हैं। कई क्षेत्रों में लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन द्वारा सड़कों को खोलने का कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश राहत कार्यों में रुकावट बन रही है। ग्रामीणों और यात्रियों से अपील की गई है कि वह अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करें
।