महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया।
राधाकृष्णन तमिलनाडु से ताल्लुक रखते हैं और वर्ष 2024 से महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। वह भाजपा के वरिष्ठ नेता रह चुके हैं और कोयंबटूर से दो बार सांसद भी चुने गए। इसके अलावा वे तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त तय की गई है। यदि विपक्ष भी उम्मीदवार उतारता है, तो 9 सितंबर को चुनाव कराया जाएगा। इस चुनाव में सांसद वोट डालते हैं और इसमें पार्टी व्हिप लागू नहीं होता क्योंकि यह गुप्त मतदान से होता है।
इस समय एनडीए को निर्वाचक मंडल में बहुमत का समर्थन प्राप्त है। ऐसे में माना जा रहा है कि राधाकृष्णन की जीत तय मानी जा रही है। यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद कराया जा रहा है।