उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही तेज बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राज्य के कई जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं। मौसम विभाग ने 31 जुलाई तक तेज बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है, जिसमें देहरादून, चंपावत और नैनीताल जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
श्रीनगर गढ़वाल में घरों में घुसा पानी
श्रीनगर गढ़वाल के भक्तियाना क्षेत्र में देर रात हुई बारिश से कुछ घरों में पानी भर गया। बताया गया कि एनआईटी श्रीनगर के पास दो परिवारों के घर बारिश के पानी से प्रभावित हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली जाम होने की वजह से पानी घरों में घुसा।
धार्मिक यात्राएं प्रभावित
मूसलाधार बारिश का असर चारधाम यात्राओं पर भी पड़ा है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर गौरीकुंड से आगे रास्ता बंद हो गया है, जिससे यात्रियों को बीच रास्ते में ही रोका गया। वहीं, यमुनोत्री धाम जाने वाली फूलचट्टी-जानकीचट्टी सड़क धंसने से यातायात बाधित हो गया है। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं।
तेज हवाओं का अलर्ट
राज्य के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है। राहत और बचाव दल तैयार हैं और हालात पर नजर
रखे हुए हैं।