उत्तराखंड के चमोली जिले में जिला पंचायत की प्रशासक रजनी भंडारी को एक बार फिर से उनके पद पर बहाल कर दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद शासन ने उन्हें दोबारा प्रशासक नियुक्त किया है।

दरअसल, चार फरवरी 2025 को उत्तराखंड सरकार ने रजनी भंडारी को जिला पंचायत प्रशासक के पद से हटा दिया था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले को निरस्त कर दिया और रजनी भंडारी को फिर से उनके पद पर बहाल करने का आदेश दिया। हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद सरकार ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें पुनः जिला पंचायत प्रशासक के पद पर नियुक्त कर दिया।

रजनी भंडारी की बहाली से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है। उनके समर्थकों का कहना है कि सरकार ने उन्हें बिना किसी ठोस कारण के पद से हटाया था, लेकिन न्यायालय ने सही फैसला लिया और उन्हें फिर से उनके अधिकारिक पद पर लौटने का मौका दिया। अब देखना होगा कि आगे प्रशासनिक स्तर पर इस फैसले के क्या प्रभाव पड़ते हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version