मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की निगरानी और मार्गदर्शन में उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेज गति से जारी हैं।
पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री स्वयं उत्तरकाशी में रहकर रेस्क्यू अभियान की कमान संभाल रहे हैं। आज सुबह उन्होंने जिला मुख्यालय के पास स्थित मातली हेलीपैड पहुंचकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री भेजवाई। उनके निर्देश पर सुबह सात बजे से ही हेलिकॉप्टरों के जरिए प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। दोपहर तक हर्षिल से 128 लोगों को मातली हेलीपैड लाया जा चुका था। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एक बार फिर धराली क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।
इस बीच, प्रभावितों को सहायता पहुंचाने और लापता लोगों की तलाश का कार्य लगातार जारी है। साथ ही, मूलभूत सुविधाओं और संचार व्यवस्था को बहाल करने के लिए विभिन्न एजेंसियां सक्रिय रूप से काम कर रही हैं। हर्षिल-बगोरी क्षेत्र में मोबाइल सेवा भी पुनः शुरू कर दी गई
है।