Demo

IPL में फिक्सिंग के आरोप समय समय पर लगते है। इस स्पॉट फिक्सिंग की वजह से कई क्रिकेटरों के कैरियर तबाह होते हमने देखे है। इसके साथ ही टीम मालिक भी इस स्पॉट फिक्सिंग के मामले में फस चुके है, जिस वजह से इनकी टीमों को आईपीएल से बाहर कर दिया गया था। इसमें चेन्नई और राजस्थान टीम शामिल है। ऐसा ही बवाल ऋषभ पंत को लेकर भी हुआ था।

दरअसल साल 2019 में IPL के पूर्व आयुक्त और भगोड़े ललित मोदी के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें ऋषभ पंत पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। उन्होंने ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, देखिए वीडियो।

दरअसल ललित मोदी ने साल 2019 में एक वीडियो शेयर किया था। इसके साथ उन्होंने लिखा था कि, क्या ये कोई मजाक है। इस पर विश्वास नही कर सकता।” उन्होंने ये भी कहा की मैच फिक्सिंग पूरे उफान पर है, क्या BCCI और IPL T-20 कभी जागेंगें। उन्होंने इसे शर्मनाक बताया और कहा कि मैच ऑफिशल्स को इसकी कोई परवाह नहीं है।

Read this: अंपायर ने रिंकू सिंह को नहीं लेने दिया DRS, मैदान में कट गया बवाल, देखिए वीडियो

दरअसल इस वीडियो में देखा जाता है कि ऋषभ पंत कीपिंग कर रहे हैं और रोबिन उथप्पा बल्लेबाजी कर रहे हैं। तभी वह कहते हैं कि अगली बोल पर तो चौका ही है और जिस ओर इशारा करते हैं उस और ही अगली गेंद में चौका भी लग जाता है, हालांकि यह एक इतफाक भी हो सकता है।

Share.
Leave A Reply