रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट के वर्तमान समय में सबसे बड़े खिलाड़ियों में है। भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा को दुनिया के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में गिना जाता है। रोहित शर्मा जिस तरीके की बल्लेबाजी करते हैं, उसकी बदौलत वे कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं और अब रोहित शर्मा आज के मुकाबले में दो और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं, जिसमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है, जो आज तक दुनिया में कोई भी बल्लेबाज नहीं बना पाया है।
सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बनने को कगार पर
अभी के समय में रोहित शर्मा T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में T20 खेलते हुए रोहित शर्मा ने 473 छक्के जड़े हैं, उनसे आगे पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का नाम आता है, जिन्होंने 476 छक्के जड़े हैं। अगर रोहित शर्मा आज तीन छक्के लगा देते हैं तो वह अफरीदी को पीछे छोड़ देंगे।
Read This : लास्ट समय पर भारत वेस्टइंडीज मैच के टाइम में। हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने बजे शुरू होगा मैच
ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते है रोहित
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर तो आ ही सकते हैं, इसके साथ वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन का आंकड़ा छूने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं। दरअसल अभी तक रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 3443 रन बना चुके हैं और अगर आज के मुकाबले में वह 57 रन और बना देते हैं तो रोहित शर्मा दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज होंगे जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रन बनाए है।