आज कल भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के दौरे पर है और वेस्टइंडीज में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है। आपको बता दें कि इसके कुछ ही दिनों बाद एशिया कप की भी शुरुआत होने जा रही है। अगस्त से सितंबर में एशिया कप का आयोजन सऊदी अरब में कराया जाएगा, ऐसे में सभी एशिया की टीमें इसके लिए तैयार हैं और भारतीय टीम भी इसके लिए तैयार है।
एशिया कप के लिए ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के द्वारा एशिया कप का एक प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है और इस प्रोमो में रोहित शर्मा का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। इस प्रोमो को स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ट्विटर पर शेयर किया, आप भी देखिए वीडियो।
140 crore fans cheering … there is no greater pride than this for @ImRo45. #BelieveInBlue and join us in supporting #TeamIndia at #AsiaCup 2022!
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 4, 2022
Starts Aug 27 | Star Sports & Disney+Hotstar pic.twitter.com/gh2SPFmQEu
वीडियो में रोहित शर्मा काफी बेहतरीन वॉइस ओवर देते नजर आए हैं। इसमें रोहित कहते नजर आते हैं कि दुनिया की नंबर एक टीम बनना वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना लेकिन उन सब में भी वह प्राइड कहां है, जो 140 करोड भारतीय फैंस के मुंह से इंडिया इंडिया सुनने में और लास्ट में वह कहते हैं कि एशिया में तिरंगा लहराते हैं।
read this : बुरी खबर: चौथे मैच में बाहर हो सकते है रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान
फैंस रोहित शर्मा के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं इसके साथ ही आपको बता दें जय शाह के द्वारा Asia Cup tournament का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार एशिया कप सऊदी अरब में खेला जाएगा और 27 अगस्त शनिवार के दिन श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच से एशिया कप की शुरुआत होगी और उसका फाइनल 11 सितंबर को होगा। भारतीय टीम का पहला मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा जो भारत के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा।
,