रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मंदिर के पास 42 वर्षीय युवक कंवरपाल का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। परिजनों के अनुसार वह करीब तीन घंटे से लापता था। जब उसकी खोज शुरू हुई, तो मंदिर के पास उसका शव मिला, जिस पर चाकुओं से हमले के गहरे निशान थे और एक हाथ भी काटा गया था।
प्रथम दृष्टया यह मामला नृशंस हत्या का प्रतीत हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, मृतक का बेटा बीएसएफ में तैनात है और परिवार की किसी से पुरानी रंजिश भी बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल
है।