झूलाघाट (पिथौरागढ़): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र के कानड़ी गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नशे की लत में डूबे एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी शव पर बार-बार वार करता रहा, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार, आरोपी गंभीर चंद उर्फ गणेश चंद (37) ने रात करीब 9 बजे अपनी पत्नी कमला चंद (25) पर बड्याट (एक स्थानीय धारदार हथियार) से हमला कर दिया। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी अपने दो वर्षीय बेटे को लेकर पास ही रहने वाले पड़ोसी के घर पहुंचा। खून से सना हुआ देख जब पड़ोसी उसे उसके घर तक लेकर गए, तो आरोपी मृत शरीर पर दोबारा हमला कर रहा था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाने शुरू कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी लंबे समय से चरस का सेवन कर रहा था और इसी कारण मानसिक अस्थिरता का शिकार था।
परिजनों ने बताया कि आरोपी अकसर पत्नी के साथ मारपीट करता था। परेशान होकर महिला कुछ महीने पहले नेपाल स्थित अपने मायके चली गई थी, लेकिन बाद में समझौते के बाद उसे वापस भेज दिया गया। कमला के मामा ने बताया कि उसने अपने पिता से पति की हिंसक प्रवृत्ति की शिकायत भी की थी।
मृतका का मायका नेपाल के बैतड़ी जिले के जरगौ गांव में है। परिजन सूचना मिलते ही भारत रवाना हो गए हैं। उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इस घटना ने पूरे झूलाघाट क्षेत्र को झकझोर दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपी को कड़ी सजा देने और नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाने की मांग की है। पुलिस मामले की गहन जांच में जु
टी हुई है।