ऋषिकेश से एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, जहां स्कूल न जाने की जिद पर एक छात्रा ने ऐसा कदम उठा लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामला आवास विकास कॉलोनी का है, जहां इंटरमीडिएट की एक छात्रा ने बीती रात गंगा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 18 वर्षीय आस्था चौहान उर्फ सोनू ने रात करीब दो बजे घर से अचानक बाहर निकलकर गंगा घाट की ओर दौड़ लगा दी। जब परिजनों को इस बात का अंदेशा हुआ, तो वे तुरंत उसके पीछे भागे और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। छात्रा गंगा घाट की सीढ़ियों से नीचे उतरी और अचानक फिसलकर नदी में गिर गई। इसके बाद वह लापता हो गई।

परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर गंगा में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, घंटों की मशक्कत के बाद भी छात्रा का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्रा बीते कुछ दिनों से स्कूल जाने से मना कर रही थी और इस बात को लेकर घरवालों से उसका विवाद भी हुआ था। कुछ दिन पहले भी वह बिना बताए घर से चली गई थी, लेकिन उस समय चीता पुलिस ने समय रहते उसे ढूंढकर घर वापस पहुंचा दिया था।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और एसडीआरएफ की टीम गंगा में छात्रा की तलाश में जुटी हुई है। इस दर्दनाक घटना से परिवार सदमे में है और क्षेत्र के लोग भी स्तब्ध हैं।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version