हल्द्वानी। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने मादक पदार्थों की तस्करी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में बिना किसी की मिलीभगत के इस तरह की तस्करी संभव नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग तस्करों से सांठगांठ कर रहे हैं, चाहे वह अपराधी हों या पुलिसकर्मी, उनके खिलाफ ठोस साक्ष्य के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य को अपराधियों की शरणस्थली नहीं बनने दिया जाएगा। हरिद्वार में हाल ही में हुए दो एनकाउंटर इसका उदाहरण हैं कि राज्य में अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
डीजीपी ने कहा कि पहले पुलिस छोटे पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी करने वाले पेडलरों पर कार्रवाई कर रही थी, लेकिन अब बड़े ड्रग माफियाओं को भी कानूनी शिकंजे में लाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रग्स का सेवन करने वालों में युवा वर्ग सबसे ज्यादा शामिल है, और इन्हें जागरूक करने के लिए अभिभावकों और शिक्षकों की मदद ली जाएगी, क्योंकि वे ही सबसे पहले युवाओं के बदलते व्यवहार को पहचान सकते हैं।
बड़े माफियाओं पर भी होगी कार्रवाई
अब तक पुलिस छोटे-स्तर के ड्रग पेडलरों को पकड़ने में सफल रही थी, लेकिन बड़े माफिया अक्सर बच जाते थे। अब, बड़े माफियाओं पर भी कार्रवाई की जाएगी ताकि राज्य में अपराध की जड़ें खत्म की जा सकें। डीजीपी अभिनव कुमार ने चेतावनी दी कि अपराधियों को यह भ्रम नहीं होना चाहिए कि वे उत्तराखंड में बच निकलेंगे। राज्य की पुलिस अब अधिक स्मार्ट और सतर्क हो गई है और अपराधियों को कानून के कठोर प्रावधानों का सामना करना पड़ेगा। महिला अपराधों को लेकर भी पुलिस पूरी तरह तैयार है, और अपराधियों को सीधे जेल भेजा जा रहा है।
हल्द्वानी के यातायात दबाव पर होगा अध्ययन
हल्द्वानी में यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए डीजीपी ने एसएसपी पीएन मीणा को इस समस्या का अध्ययन करने का निर्देश दिया है। यातायात की जाम की समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। साथ ही पार्किंग की सुविधाओं को भी विकसित करने पर विचार किया जाएगा ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके।
महिला अपराधों के बदलते ट्रेंड पर कमेटी का गठन
महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और उनके बदलते स्वरूप को समझने के लिए एक वरिष्ठ डीआईजी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। हर थाने में अब एक विशेष रूम बनाया जाएगा, जहां पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की जाएगी ताकि वे बिना किसी भय के अपनी बात खुलकर कह सकें।
यातायात नियमों पर सख्ती
यातायात चेकिंग को लेकर डीजीपी ने अपना रुख स्पष्ट किया और कहा कि पूरे राज्य में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती की जाएगी। हल्द्वानी के लोगों की यह शिकायत है कि यहां अन्य जिलों के मुकाबले अधिक सख्ती है, लेकिन डीजीपी ने कहा कि यह सख्ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है। यदि किसी को नियमों से समस्या है तो वे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नियमों में बदलाव करवा सकते हैं।
आइटीआइ गैंग पर होगी सख्त कार्रवाई
प्रेसवार्ता में आइटीआइ गैंग की दहशत का मुद्दा भी उठा। इस पर डीजीपी ने कहा कि यदि बच्चों का कोई गिरोह सक्रिय है तो यह माता-पिता के लिए शर्म की बात है, जो अपने बच्चों पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब पुलिस इस गैंग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी, लेकिन शर्त यह है कि कोई भी व्यक्ति बचाव में आगे नहीं आएगा।
हल्द्वानी का माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा
हल्द्वानी में हाल ही में हुए बनभूलपुरा दंगों के बाद शहर की छवि को जो नुकसान पहुंचा है, उसे देखते हुए डीजीपी ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और शहर का माहौल सुधारा जाएगा।