देहरादून में आरटीओ ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। अब यदि किसी वाहन का चालान लंबित रहेगा और समय पर भुगतान नहीं किया गया, तो वह वाहन ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। आरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने प्रवर्तन टीमों को निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे वाहनों की पूरी जांच करें और नोटिस देने के बाद भी चालान नहीं चुकाने वालों के वाहन ब्लैकलिस्ट करें।
इस वर्ष में प्रवर्तन कार्रवाई में 33% वृद्धि हुई है, जबकि कुल 62,509 चालान किए जा चुके हैं। जुर्माना वसूलने में भी सफलता मिली है, कुल ₹9.52 करोड़ की राशि वसूली जा चुकी है। साथ ही, नशे में वाहन चलाने, टैक्स बकाया और नाबालिग चालकों के खिलाफ विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है।बाइक स्क्वाड से लंबित चालान वालों के घर नोटिस भेजे जाएंगे, और जुर्माना न भरने पर वाहन ब्लैकलिस्ट व सीज किए जाएंगे। अब नियम तोड़ने वालों के लिए कोई राहत नहीं।