देहरादून में सड़क सुरक्षा नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वालों पर अब परिवहन विभाग कड़ा रुख अपनाने जा रहा है। कई वाहन चालकों के दर्जनों चालान लंबित हैं, लेकिन उन्होंने अब तक जुर्माना नहीं भरा है। ऐसे लोगों को नोटिस भेजकर आरटीओ कार्यालय में तलब किया जाएगा।
आरटीओ संदीप सैनी के मुताबिक, दून संभाग में करीब 96 करोड़ रुपये चालान की राशि बकाया है। जांच में सामने आया कि कुछ चालकों के 40 से ज्यादा चालान भी लंबित हैं। अब ऐसे चालकों की हिस्ट्रीशीट तैयार की जाएगी और अगर किसी के एक ही नियम तोड़ने पर पांच या उससे ज्यादा चालान दर्ज हैं तो उनका लाइसेंस रद्द करने और वाहन का पंजीकरण निरस्त करने की कार्रवाई भी हो सकती है।
सबसे ज्यादा बिना हेलमेट, ट्रिपल राइडिंग और तेज रफ्तार के मामलों पर नजर रखी जा रही है। व्यावसायिक वाहनों की भी जांच की जा रही है।
पहली बार ज्यादा चालान वालों को आरटीओ में बुलाकर काउंसिलिंग की जाएगी और जुर्माना भरने के लिए कहा जाएगा। भविष्य में दोबारा नियम तोड़ने पर सख्त दंड का सामना करना होगा।
सबसे ज्यादा लंबित चालान वाले चालक:
नरेंद्र चौधरी – 42 चालान
शीतल राजन – 29 चालान
फारुख – 24 चालान
कमला देवी – 23 चालान
बिनिता शर्मा, अनीता – 15 चालान
जानकी, सुमित – 14 चालान
ममता शा
ही, फरजाना – 13 चालान