देहरादून। राजधानी के जोगीवाला क्षेत्र स्थित मॉल ऑफ देहरादून में स्वतंत्रता दिवस के दिन अफरा-तफरी का माहौल बन गया। छत पर कार और बाइक से स्टंट कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके से एक कार और एक बाइक को भी सीज कर लिया गया।
कैसे हुआ खुलासा?
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, 15 अगस्त को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को सूचना मिली कि मॉल की छत पर कुछ युवक कार और बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। तुरंत ही चौकी जोगीवाला प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां दो बाइक सवार तेज आवाज और धुआं निकालते हुए करतब दिखा रहे थे, लेकिन पुलिस पहुंचते ही दोनों भाग निकले।
पार्किंग बनी स्टंटबाजी का अड्डा
जांच से पता चला कि छत को केवल पार्किंग के लिए दिया गया था। “ड्राइव मोटर” नामक ग्रुप का आमा कैफे में लंच प्रोग्राम था और इसके लिए वाहनों को छत पर खड़ा करने की अनुमति ली गई थी। इसी दौरान कुछ युवकों ने पार्किंग एरिया को ही स्टंट स्पॉट बना दिया और गाड़ियों से बर्नआउट करने लगे। इससे पूरे क्षेत्र में शोर और धुआं फैल गया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में आयोजकों के 10 चालान और मॉल प्रबंधन के 5 चालान पुलिस एक्ट के तहत किए। साथ ही, स्टंटबाजी में इस्तेमाल कार और बाइक को मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत सीज कर दिया गया।
प्रबंधन को चेतावनी
पुलिस ने मॉल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए कि बिना अनुमति इस तरह के आयोजन आगे न हों। एसएसपी का कहना है कि ऐसे कृत्य न केवल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा हैं बल्कि ध्वनि प्रदूषण और लोगों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर जोखिम पै
दा करते हैं।