पौड़ी (उत्तराखंड): जिले के तलसारी गांव में 32 वर्षीय युवक जितेंद्र सिंह की आत्महत्या के मामले ने राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। इस घटना के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने सख्त कदम उठाते हुए अपने प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को पद से हटा दिया है।
कार में मिला शव, सोशल मीडिया पर छोड़ा वीडियो
घटना 21 अगस्त को हुई, जब जितेंद्र सिंह अपनी कार में मृत पाए गए। मौके से एक सिंगल बोर बंदूक और चला हुआ कारतूस बरामद हुआ। पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक ने मौत से पहले सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने हिमांशु चमोली पर लाखों रुपये हड़पने और मानसिक उत्पीड़न करने के गंभीर आरोप लगाए।
“कैश लिया, हमला करवाने में भी शामिल”
वीडियो में जितेंद्र ने दावा किया कि उसने जमीन खरीदने के लिए हिमांशु को लगभग ₹35 लाख नकद दिए थे। इसके अलावा फोन और ऑफिस खोलने के नाम पर भी पैसे लिए गए। उसने यह भी कहा कि उस पर हुए हमले में भी हिमांशु की मिलीभगत रही। इन परिस्थितियों से परेशान होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया।
पुलिस जांच और पार्टी की कार्रवाई
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने हिमांशु चमोली को हिरासत में ले लिया है। पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर जांच की जा रही है।
वहीं, मामले को गंभीर मानते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हिमांशु चमोली को प्रदेश मंत्री पद से हटा दिया। इस संबंध में संगठन की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया।
राजनीति में गरमाहट
यह घटना अब उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा विषय बन गई है। पुलिस जांच और पार्टी के फैसले पर सभी की निगा
हें टिकी हुई हैं।