अल्मोड़ा में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठंड बढ़ गई। दिनभर धूप नहीं निकली, जिससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। हालांकि, बादलों के बावजूद तापमान में कोई खास गिरावट दर्ज नहीं की गई। फिर भी ठंड बढ़ने के कारण लोग गर्म कपड़ों में नजर आए।

 

बुधवार को जिले में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा महसूस हुई, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे। मौसम में आए इस बदलाव से साफ है कि ठंड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और लोगों को अभी सर्दी से बचाव करना होगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version