उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि प्रदेश में मानसून सीजन में आपदा राहत बचाव कार्यों के लिए तीन हेलिकॉप्टर(Helicopter) तैनात किए जाएंगे। इनके चयन के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन एवं विकास प्राधिकरण (युकाडा) ने कंपनियों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। पहली बार सरकार राहत-बचाव कार्यों के लिए हेलिकॉप्टर (Helicopter)तैनात करने जा रही है।

बताया जा रहा है कि आपदा बहुल उत्तराखंड में हर साल आपदा आने पर राहत-बचाव कार्यों में खासी परेशानी होती है। एक हेलिकॉप्टर(Helicopter) से जहां राहत-बचाव चुनौतीपूर्ण है तो वहीं कई बार वायुसेना की मदद भी लेनी पड़ती है। इस बार सरकार ने तय किया है कि आपदा राहत कार्यों के लिए अलग से हेलिकॉप्टर (Helicopter)तैनात किए जाएं, जिनका बजट आपदा प्रबंधन विभाग खर्च करेगा।

वहीं,पिछले दिनों युकाडा ने इसका टेंडर जारी किया था। युकाडा के सीईओ सी रविशंकर ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आपको बता दें कि एक सप्ताह के भीतर दो से तीन हेलिकॉप्टर(Helicopter) तैनात कर दिए जाएंगे। गढ़वाल और कुमाऊं में आपदा की सूरत में ये हेलिकॉप्टर(Helicopter) तत्काल राहत-बचाव कार्यों में मदद करेंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version