उत्तराखंड में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। राजधानी देहरादून समेत कई जिलों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसी दौरान देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र के ठाकुरपुर के पास तीन लोग नदी की तेज धार में फंस गए। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की सहस्त्रधारा पोस्ट से उप-निरीक्षक राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
रेस्क्यू टीम ने कठिन हालातों के बीच बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए सभी तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय पर कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया।
इधर, देहरादून के रिस्पना पुल क्षेत्र में जलभराव से यातायात पर असर पड़ा, जहां से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला भी गुजरा। वहीं, शहीद स्मारक परिसर में भारी बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ गिर गया, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई।
पर्वतीय इलाकों में भी बारिश ने तबाही मचाई है। बदरीनाथ हाईवे पर कई स्थानों पर मलबा आने से आवाजाही में दिक्कत आई। पागल नाला क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ, जिससे हाईवे पर मलबा जमा हो गया। प्रशासन ने जेसीबी और पोकलैंड मशीनों की मदद से सड़क को साफ करवाया। फिलहाल यातायात बहाल है, लेकिन खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है।
प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।