देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र से गुरुवार शाम गायब हुआ 9 वर्षीय बच्चा शुक्रवार सुबह मृत अवस्था में मिला। बच्चे की पहचान मोहम्मद मुआज (पुत्र तारीफ अली, निवासी मोरोवाला, क्लेमनटाउन) के रूप में हुई। उसका शव दूधली के खट्टापानी इलाके में सुसवा नदी से बरामद किया गया।
कैसे हुआ हादसा
क्लेमनटाउन थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 9 बजे पिता तारीफ अली ने पुलिस को बेटे के लापता होने की सूचना दी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि मुआज अपने दोस्तों अबूजर और इब्राहिम के साथ खेलते हुए बिंदाल नदी के भारूवाला क्षेत्र तक पहुंच गया था। खेलते समय उसका पैर फिसल गया और वह तेज बहाव में बह गया।
रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से खोज अभियान शुरू किया। रातभर नदी किनारे और आसपास के क्षेत्रों में तलाश की गई, लेकिन बारिश और अंधेरे की वजह से सफलता नहीं मिल पाई।
सुबह मिली दुखद खबर
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने दूधली के खट्टापानी क्षेत्र में सुसवा नदी में एक शव देखा। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। पहचान होने के बाद पुष्टि हुई कि यह मोहम्मद मुआज का ही शव है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की
लहर है।

