उत्तराखंड के कोटद्वार के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 10 बजे सिद्धबली मंदिर के नजदीक हुआ, जब रिखणीखाल से कोटद्वार की ओर आ रही एक मैक्स गाड़ी (UK11TA1610) पर अचानक पहाड़ी से एक विशाल पत्थर आ गिरा।
जानकारी के अनुसार, वाहन को ग्राम लेकुली निवासी देवेंद्र उर्फ धर्मू (30) पुत्र हीरा लाल चला रहे थे। सबसे पहले सतवीर (20) पुत्र राजेंद्र सवार हुए, इसके बाद रास्ते में अन्य यात्री भी जुड़ते गए— जिनमें दिनेश (40), रवींद्र (30), वीरेंद्र कुमार, उनकी बेटी मीनाक्षी (23), सिमरन (20), पंकज (18), और पीयूष (17) शामिल थे।
कोटद्वार से लगभग ढाई किलोमीटर पहले, नजीबाबाद-बुआखाल नेशनल हाईवे पर यह भीषण दुर्घटना हुई। पहाड़ी से गिरा बड़ा बोल्डर वाहन के सामने वाले हिस्से पर गिरा, जिससे आगे बैठे सतवीर और रवींद्र की मौके पर ही मौत हो गई। चालक देवेंद्र समेत अन्य सवारियों को गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत बेस अस्पताल कोटद्वार भेजा गया। हालात गंभीर होने के चलते देवेंद्र और दिनेश को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।
इस दुर्घटना ने स्थानीय लोगों को सदमे में डाल दिया है और पहाड़ी मार्गों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू क
र दी है।