भराड़ीसैंण में मंगलवार से शुरू हुए उत्तराखंड विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। विपक्ष ने लगातार शोर-शराबा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दिनभर कई बार बाधित हुई और कुल सात बार स्थगित करनी पड़ी।
शाम को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष के हंगामे के बीच ही 5315 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट सदन में प्रस्तुत किया। इसके साथ ही नौ विधेयक भी पेश किए गए। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई
।