Demo

Uttarakhand cricket team for syed mushtaq ali trophy : सैयद मुश्ताक अली t20 ट्रॉफी का आयोजन 27 अक्टूबर से शुरू होगा । आपको बता दें कि BCCI के इस सीजन की शुरुआत महिला under-19 tournament से की जाएगी। इससे पहले BCCI द्वारा यह फैसला लिया गया था कि आने वाले घरेलू सत्र के लिए हर एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 30 सदस्य होंगे और इनमें से कम से कम 20 खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा। वही बात करे सहायक कर्मचारियों की तो उनकी संख्या कुल 10 तक सीमित हो सकती है।

बता दें कि रणजी ट्रॉफी के सभी knockout matches कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे। इस बार रणजी ट्रॉफी के मुकाबले 6 शहरों में आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही राज्य संघों से खेलों के आवंटन के लिए BCCI द्वारा 1 सितंबर तक बोर्ड को मैदान की उपलब्धता के बारे में सूचना देने को भी कहा गया है। बात करें मुश्ताक अली ट्रॉफी ( syed mushtaq ali trophy ) की तो इस t20 tournament के knockout match दिल्ली में होने वाले हैं और वही बात करे विजय हजारे ट्रॉफी की तो उसके knockout match चेन्नई में होंगे।

Cricket association of Uttarakhand द्वारा senior team के 32 खिलाड़ियों के नाम से मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए घोषित कर दिए गए हैं और एक लिस्ट जारी की है। इन सभी खिलाड़ियों को टीम ( or syed mushtaq ali trophy ) का हिस्सा बनाया जाएगा और फिर final list जारी की जाएगी। कुणाल चंदेला team captain होंगे। इस साल बतौर गैस प्लेयर रोबिन बिष्ट और स्वप्निल सिंह उत्तराखंड टीम के साथ जुड़ रहे हैं। जानिए इनके अलावा कौन-कौन है टीम में शामिल-

ये भी पढ़ें- Shivratri 2022,date ,puja vidhi : 2022 में शिवरात्रि कब है, शिवरात्रि की पूजा विधि

मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम( Uttarakhand cricket team for syed mushtaq ali trophy)

  • जय बिष्ट
  • दीक्षांशु नेगी
  • कमल सिंह कन्याल
  • सोन्यम अरोड़ा
  • पीयूष जोशी
  • आर्य सेठी
  • अवनीश सुधा
  • विशाल कश्यप
  • विजय जेठी
  • तनुष गुसाईं
  • आर्यन शर्मा
  • दीपेश नैनवाल
  • दीपांकर रमोला
  • सौरव चौहान
  • अंकित मनोरी
  • आकाश मधवाल
  • निखिल कोहली
  • अग्रिम तिवारी
  • विकास रावत
  • मोहम्मद नाजिम
  • राकेश कंडारी
  • प्रमोद रावत
  • निखिल पुंडीर
  • अमर नेगी
  • हिमांशु बिष्ट
  • मयंक मिश्रा
  • रोहित डंगवाल
  • सौरव रावत
  • वैभव भट्ट

तो ये थी उत्तराखंड की क्रिकेट टीम Uttarakhand cricket team for syed mushtaq ali trophy) की लिस्ट सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी के लिए.

ये भी पढ़ें- Evion 400 uses in hindi : जानिए एवियन टेबलेट के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल का तारीक

syed mushtaq ali trophy ( क्यों खेली जाती है सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी )

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ( syed mushtaq ali trophy ) भारत के महान क्रिकेटर सैयद मुश्ताक अली की याद में खेली जाती है। सैयद मुश्ताक अली के कई ऐसे किस्से हैं जिन्हें सुनकर आप रोमांचित हो जाएंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एक टी-20 टूर्नामेंट है इसे आप भारत का आईपीएल भी कह सकते हैं और कई लोग इसे रोड टू IPL भी कहते हैं। क्योंकि अगर आपने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ( syed mushtaq ali trophy ) में बेहतर प्रदर्शन किया तो ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आप आईपीएल के ऑक्शन में ना जाएं और आप पर किसी टीम मालिक की या मैनेजमेंट की नजर ना हो।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand day : जानिए 21 सालों में उत्तराखंड की उपलब्धिया और नाकामियां।

Who was syed mushtaq ali ( सैयद मुश्ताक अली कौन थे)

सैयद मुश्ताक अली भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने बल्लेबाजों में रहे हैं उनका जन्म 17 दिसंबर 1914 को इंदौर में हुआ था छोटी उम्र से ही है क्रिकेट खेला करते थे। सैयद मुश्ताक अली ( syed mushtaq ali ) दाहिने हाथ के बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक ऑलराउंडर भी थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अलग-अलग टीमों के लिए मैच खेले थे। साल 1934 से 1944 तक उन्होंने मुस्लिम्स के लिए मैच खेला। जबकि 1934 से 1940 तक सेंट्रल इंडिया के लिए,1937 में राजपूताना के लिए 1939 में सेंट्रल प्रोविंस विरार के लिए, 1941 में गुजरात और महाराष्ट्र के लिए, उसके बाद 1941 से 1955 तक होलकर के लिए, 1941 में यूनाइटेड प्रोविंस के लिए, 1955 मध्य भारत के लिए, 1956 में से 1957 तक उत्तर प्रदेश और 1957 से 1958 तक मध्य प्रदेश के लिए क्रिकेट खेला।

सैयद मुश्ताक अली ( syed mushtaq ali ) ने अपने कैरियर में 11 टेस्ट मैच खेले और 226 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेले जिसमें टेस्ट में उन्होंने 11 मैचों में 612 रन बनाए जबकि 226 फर्स्ट क्लास मैचों में 13213 रन बनाए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 30 शतक और 63 अर्धशतक लगाए थे टेस्ट क्रिकेट में उनका अधिकतम स्कोर 112 रन तो वही फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका अधिकतम स्कोर 233 रन था। सैयद मुश्ताक अली बॉलिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते थे उन्होंने टेस्ट मैचों में 378 बोल है कि जबकि घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 9702 बोले फेंकी की थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3 विकेट लिए थे, जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 162 विकेट थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 बार 5 विकेट और 2 बार 10 विकेट भी लिए थे। सैयद मुश्ताक अली ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा बॉलिंग ना की हो लेकिन उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत स्लो लेफ्ट आर्म बॉलर के रूप में ही की थी

उनके इन्हीं आंकड़ों की वजह से उस समय के युवाओं ने अपना आदर्श माना करते थे।

सैयद मुश्ताक अली ने अपना जीवन का पहला मैच साल 1934 में 5 अगस्त को कोलकाता में खेला था और उन्होंने अपने कैरियर का आखिरी मैच भी साल 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ मद्रास में खेला था एक साल 1934 का किस्सा 1934 में कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच था सैयद मुश्ताक अली को चयनकर्ताओं ने ने टीम में जगह नहीं जिसके बाद कोलकाता में समर्थकों ने चयनकर्ता कि घर के बाहर हंगामा कर दिया जिसके बाद सैयद मुश्ताक अली को टीम में शामिल कर लिया गया।

सैयद मुश्ताक अली के नाम कई रिकॉर्ड है।इसमें एक रिकॉर्ड 1936 में बनाए गए उनके शतक का भी है। दरअसल 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए क्रिकेट मैच में सैयद मुश्ताक अली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की अंग्रेजों को उनकी ही धरती पर जमकर कूटा। सैयद मुश्ताक अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेल दी। यह विदेशी धरती पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज की पहली शतकीय पारी थी।

सैयद मुश्ताक अली का निधन 90 साल की उम्र में मध्य प्रदेश इंदौर में साल 2005 में हुआ उन्हें साल 1964 में पद्मश्री सम्मान से भी सम्मानित किया गया था.

Mahadev ki khaani : भगवान शिव और विष्णु में अंतर है या दोनों एक ही है।

Share.
Leave A Reply