उत्तराखंड में बुनियादी ढांचे और जनसुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री ने सड़क, रोपवे, स्वास्थ्य, आवास, शिक्षा और आधारभूत ढांचे से संबंधित विभिन्न विकास योजनाओं के लिए कुल 83.97 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इन योजनाओं का उद्देश्य प्रदेश में कनेक्टिविटी सुधारना, स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करना और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करना है।
स्वीकृत योजनाओं के तहत मसूरी तथा रानीबाग (काठगोदाम) से नैनीताल मार्ग पर रोपवे निर्माण के फिजिबिलिटी अध्ययन के लिए 3.30 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। वहीं यमनोत्री बड़कोट–पौंटी मोटर मार्ग के डामरीकरण और हेलीपैड की बाउंड्री निर्माण के लिए 1.89 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।हरिद्वार के मंगलौर–रुड़की आवासीय परियोजना में मार्ग निर्माण हेतु 2.49 करोड़ रुपये, जबकि राजकीय मेडिकल कॉलेज, रुद्रपुर के निर्माण कार्यों के एस्टीमेट के लिए 35 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त, नगर पंचायत गूलरभोज क्षेत्र के कोपा स्थित श्मशान घाट के निर्माण एवं नवीनीकरण के लिए 80 लाख रुपये, नगर निगम कोटद्वार क्षेत्र में एबीसी सेंटर के निर्माण हेतु 2.68 करोड़ रुपये तथा क्लस्टर विद्यालय योजना के अंतर्गत जनपद देहरादून और टिहरी में चिह्नित तीन विद्यालयों के निर्माण कार्यों के लिए 5.46 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड निवेश एवं आधारिक संरचना विकास बोर्ड के अंतर्गत शारदा घाट पुनर्विकास परियोजना के निर्माण के लिए 107.35 करोड़ रुपये की बड़ी स्वीकृति भी प्रदान की है। इसके साथ ही राज्य के सभी जनपदों में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय परिसरों में वीसी संसाधनों के माध्यम से साक्षियों की परीक्षा कराने के उद्देश्य से 21 जनरेटरों की खरीद के लिए 15.55 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
इसके अलावा जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा विधानसभा क्षेत्र में चकरपुर तक मार्ग के उच्चीकरण और एक लेन से डेढ़ लेन किए जाने के लिए 9.45 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
सरकार के इन फैसलों से प्रदेश में आवागमन, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और शहरी सुविधाओं को नई गति मिलने की उम्मीद है, जिससे आम जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
उत्तराखंड को विकास की नई रफ्तार: CM धामी ने सड़क, रोपवे, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को दी मंजूरी
Related Posts
Add A Comment

