उत्तराखंड में राज्य कर विभाग ने जीएसटी जमा न करने वाले व्यापारियों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 22 मार्च से पूरे प्रदेश में चल रहा है। अब तक इस अभियान के तहत 31.61 करोड़ रुपये की जीएसटी वसूली की जा चुकी है।
प्रदेशभर में करीब तीन हजार व्यापारियों ने समय पर जीएसटी रिटर्न दाखिल नहीं किया और न ही बकाया कर जमा किया। इस वजह से विभाग ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। जिन व्यापारियों ने कर नहीं चुकाया है, उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है और उनसे बकाया कर वसूला जा रहा है।
राज्य कर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो व्यापारी तय समय पर जीएसटी जमा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान का मकसद व्यापारियों को कर भुगतान के प्रति जागरूक करना और सरकार के राजस्व में वृद्धि करना है।
अगर व्यापारी समय पर जीएसटी नहीं भरते हैं, तो उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है, क्योंकि विभाग उन पर जुर्माना भी लगा सकता है। इसलिए सभी व्यापारियों को समय पर जीएसटी जमा करने की सलाह दी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।