उत्तराखंड में इस साल भी राज्यभर का बड़ा खेल आयोजन खेल महाकुंभ होने जा रहा है। जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और इस बार खिलाड़ियों को कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे।
ट्रॉफियों के नए नाम
इस बार ट्रॉफियों को जनप्रतिनिधियों के नाम से जोड़ा जाएगा—
राज्य स्तरीय ट्रॉफी : मुख्यमंत्री ट्रॉफी
जिला स्तरीय ट्रॉफी : सांसद ट्रॉफी
ब्लॉक स्तरीय ट्रॉफी : विधायक ट्रॉफी
न्याय पंचायत स्तरीय ट्रॉफी : स्थानीय जनप्रतिनिधि ट्रॉफी
बढ़े हुए नकद पुरस्कार
खिलाड़ियों के लिए इनाम की राशि पहले से ज्यादा कर दी गई है—
ग्राम पंचायत स्तर : प्रथम ₹300, द्वितीय ₹200, तृतीय ₹150
ब्लॉक स्तर : प्रथम ₹500, द्वितीय ₹400, तृतीय ₹300
जिला स्तर : प्रथम ₹800, द्वितीय ₹600, तृतीय ₹400
राज्य स्तर : प्रथम ₹1500, द्वितीय ₹1000, तृतीय ₹700
साथ ही, व्यक्तिगत खेलों में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक दिए जाएंगे, जबकि टीम स्पर्धाओं में भी विजेताओं को नकद इनाम और पदक मिलेंगे।
खिलाड़ियों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका
खेल महाकुंभ का सबसे बड़ा मकसद ग्रामीण और स्थानीय स्तर से खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानना है। न्याय पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें स्पोर्ट्स कॉलेज और खेल विद्यालयों में प्रवेश का मौका मिलेगा और आगे चलकर पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की भर्ती में भी प्राथमिकता मिल सकती है।
आयोजन की तैयारी
विभाग ने संशोधित प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही प्रतियोगिता की तिथियां घोषित कर दी जाएंगी और इसके बाद खिलाड़ियों का पंजीकर
ण व आयोजन समितियों का गठन शुरू होगा।