अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र, नींबूवाला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएं दी और वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित कर “वरिष्ठ नागरिक सम्मान संकल्प” दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की सेवा हेतु निशुल्क एंबुलेंस वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और वाकथन रैली का भी शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की मजबूत नींव हैं और उनका अनुभव समाज को मार्गदर्शन देता है। उन्होंने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार मिलकर बुजुर्गों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं, जिनमें अटल वयोअभ्युदय योजना, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना, राष्ट्रीय वयोश्री योजना और वृद्धावस्था पेंशन योजना शामिल हैं। वर्तमान में राज्य में लगभग 6 लाख वरिष्ठ नागरिकों को डीबीटी के माध्यम से पेंशन दी जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि बागेश्वर, चमोली और उत्तरकाशी में वृद्धाश्रम संचालित हो रहे हैं, जबकि देहरादून, अल्मोड़ा और चंपावत में नए भवन निर्माण कार्य जारी हैं। रुद्रपुर में मॉडल वृद्धाश्रम और अन्य जिलों में निर्माण प्रक्रिया भी चल रही है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जेरियाट्रिक केयर गिवर प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 150 प्रशिक्षित केयर गिवर तैयार किए जा रहे हैं और 1,300 वरिष्ठ नागरिकों की निशुल्क मोतियाबिंद सर्जरी प्रस्तावित है। वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए भरण-पोषण अधिनियम भी राज्य में लागू है।







