देहरादून का राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर क्रिकेट के बड़े आयोजन की मेज़बानी करेगा। यहां 23 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का दूसरा सीजन शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट में महिलाओं की 4 टीमें और पुरुषों की 7 टीमें हिस्सा लेंगी। कुल 30 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें महिला और पुरुष वर्ग दोनों के मैच शामिल होंगे।
महिला वर्ग – 23 से 26 सितंबर तक मुकाबले खेले जाएंगे और 26 सितंबर को फाइनल होगा।
पुरुष वर्ग – 27 सितंबर से शुरुआत होगी और 5 अक्टूबर को खिताबी जंग खेली जाएगी।
सभी टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में भिड़ेंगी। महिला वर्ग के 9 मैच और पुरुष वर्ग के 21 मैच तय किए गए हैं। खिलाड़ियों का चयन करने के लिए प्लेयर ड्राफ्ट 10 सितंबर को आयोजित होगा। हर टीम एक मार्की खिलाड़ी चुनकर अपनी स्क्वॉड फाइनल करेगी।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अनुसार, यूपीएल सिर्फ प्रतियोगिता नहीं बल्कि राज्य की खेल संस्कृति का उत्सव है। पिछले सीजन में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और इसी वजह से इसे प्रतिभाओं का लॉन्चपैड माना जा रहा है।
यूपीएल-2 से दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट का तोहफ़ा मिलेगा और खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बड़ा मौका।