देहरादून
सात और आठ दिसंबर को उत्तराखंड के रेल यात्रियों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दो दिनों के लिए देहरादून और योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी जाएगी। इस अवधि में देहरादून स्टेशन पर न तो कोई ट्रेन पहुंचेगी और न ही यहां से कोई ट्रेन रवाना होगी।
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए देहरादून और ऋषिकेश से चलने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों को हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद और सहारनपुर से संचालित करने का निर्णय लिया है। साथ ही हरिद्वार की भी कुछ ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है।
इस बंदी के दौरान रेलवे द्वारा करीब 20 बड़े रेलवे पुलों की मरम्मत भी की जाएगी।
क्यों बंद रहेगा देहरादून स्टेशन?
मुरादाबाद मंडल के आदेश के अनुसार देहरादून स्टेशन पर नए लोकोशेड इंटरलॉकिंग सिस्टम का कार्य किया जा रहा है।
यह काम अंतिम चरण में है और इसे सभी लाइनों से इंटरलॉक किया जाना है ताकि किसी भी लाइन से इंजन को बेझिझक लोकोशेड तक लाया जा सके।
सिग्नलिंग सिस्टम में भी महत्वपूर्ण बदलाव होंगे।
इन्हीं कारणों को देखते हुए दो दिन के लिए स्टेशन को पूर्णतः बंद किया गया है।
किन ट्रेनों का संचालन किस स्टेशन से होगा?
हरिद्वार से/तक चलने वाली ट्रेनें:
हावड़ा–देहरादून एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
देहरादून–हावड़ा एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
लखनऊ–देहरादून एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
देहरादून–लखनऊ एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
नई दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
देहरादून–नई दिल्ली एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
पुरानी दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
देहरादून–पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
कोटा–देहरादून एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
देहरादून–कोटा एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
उदयपुर–ऋषिकेश एक्सप्रेस (हरिद्वार तक)
ऋषिकेश–उदयपुर एक्सप्रेस (हरिद्वार से)
मेरठ से/तक चलने वाली ट्रेनें:
साबरमती–ऋषिकेश एक्सप्रेस (मेरठ तक)
ऋषिकेश–साबरमती एक्सप्रेस (मेरठ से)
सहारनपुर से/तक चलने वाली ट्रेनें:
बाड़मेर–ऋषिकेश एक्सप्रेस (सहारनपुर तक)
ऋषिकेश–श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (सहारनपुर से)
श्रीगंगानगर–ऋषिकेश एक्सप्रेस (सहारनपुर तक)
ऋषिकेश–बाड़मेर एक्सप्रेस (सहारनपुर से)
नजीबाबाद से/तक चलने वाली ट्रेनें:
काठगोदाम–देहरादून एक्सप्रेस (नजीबाबाद तक)
देहरादून–काठगोदाम एक्सप्रेस (नजीबाबाद से)
लक्सर से/तक चलने वाली ट्रेनें:
सूबेदारगंज–देहरादून एक्सप्रेस (लक्सर तक)
देहरादून–सूबेदारगंज एक्सप्रेस (लक्सर से)
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
रेलवे प्रशासन ने बताया कि इस दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। फिर भी यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने नए स्टेशन और ट्रेन की जानकारी जरूर चेक करें।
रविंद्र कुमार, स्टेशन अधीक्षक (देहरादून) ने कहा कि सभी ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है और वैकल्पिक स्टेशनों से संचालन सुचारू रूप से किया जाएगा।







