Demo

 

विकासनगर, देहरादून – विकासनगर क्षेत्र में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाल दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता का विवाह 13 दिसंबर 2018 को शैलेश घिल्डियाल निवासी पटेल रोड, देहरादून के साथ हुआ था। शैलेश ओएनजीसी में संविदा पर कार्यरत है। पीड़िता ने थाना सहसपुर में अपने पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

 

पीड़िता निधि ने अपनी शिकायत में कहा कि शादी के समय उसके माता-पिता ने अपनी क्षमता से बढ़कर सोने-चांदी के आभूषण और एक लाख रुपये नकद ससुराल पक्ष को दिए थे। बावजूद इसके, शादी के कुछ ही समय बाद उसकी सास हेमलता और ननद निमिषा उर्फ नीलू ने उसे कम दहेज लाने के ताने देने शुरू कर दिए। निधि ने सोचा कि समय के साथ हालात बेहतर हो जाएंगे, लेकिन ससुराल वालों की मांगें दिन-ब-दिन बढ़ती गईं और उन्होंने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

 

पीड़िता का कहना है कि उसका पति, जो शराब के नशे में घर आता था, उसे मारता-पीटता और गाली-गलौच करता था। पति ने कई बार धमकी दी कि अगर दहेज में कार नहीं दी गई, तो वह तलाक देकर किसी अन्य घराने में शादी कर लेगा। जब पीड़िता गर्भवती हुई, तो उसकी सास ने गर्भपात कराने का दबाव डाला। निधि के पिता ने उसे कुछ आर्थिक सहायता भेजी, लेकिन उसके ससुराल वालों की मांगें खत्म नहीं हुईं।

 

17 जून 2020 को बेटे के जन्म के बाद भी ससुराल वालों का दुर्व्यवहार जारी रहा। अंततः 1 मार्च 2023 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया, और उसके साथ उसके बेटे को भी घर से बाहर कर दिया गया। ससुराल वालों ने धमकी दी कि अगर वह दहेज में कार और एक लाख रुपये नहीं लाई, तो उसे दोबारा इस घर में कदम रखने पर जान से मार दिया जाएगा।

 

पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन में 3 अक्टूबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद 25 अक्टूबर 2023 को उसके पति ने समझौता कर उसे वापस घर ले जाने की सहमति दी। हालांकि कुछ समय बाद फिर से ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। फरवरी 2024 में पीड़िता के साथ फिर से गाली-गलौच और मारपीट की गई, जिसके बाद उसने दून अस्पताल में अपना इलाज कराया।

 

30 अप्रैल 2024 को एक बार फिर ससुराल वालों ने दहेज में एक लाख रुपये और कार न देने पर उसके साथ मारपीट की और बच्चे समेत घर से बाहर निकाल दिया। जब पीड़िता के परिवार ने समझाने की कोशिश की, तो ससुराल वालों ने साफ इनकार कर दिया।

 

फिलहाल, पुलिस ने दहेज उत्पीड़न के आरोपों में पति शैलेश, सास हेमलता और ननद निमिषा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और जांच जारी है।

Share.
Leave A Reply