देहरादून: उत्तराखंड के युवा पावरलिफ्टर पृथ्वी सम्राट सेनगुप्ता ने अपनी अपार मेहनत और संघर्ष के बलबूते आइसलैंड में आयोजित आईपीएफ वर्ल्ड ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 11 से 15 नवंबर 2024 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में पृथ्वी ने डाउन सिंड्रोम से प्रभावित खिलाड़ियों के लिए आयोजित स्पेशल कैटेगरी में भाग लिया था, जिसमें 19 देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
ब्रॉन्ज मेडल के साथ मिली ऐतिहासिक उपलब्धि:
18 वर्षीय पृथ्वी सम्राट ने 66 किलोग्राम वजन वर्ग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने स्क्वाट में रजत पदक, डेडलिफ्ट में कांस्य और समग्र में कांस्य पदक हासिल किया। उनके कोच अमन राय बोहरा ने बताया कि यह जीत न सिर्फ पृथ्वी की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह भारत और उत्तराखंड के लिए भी गर्व का क्षण है।
उत्तराखंड के दूसरे पावरलिफ्टर, जिन्होंने हासिल की यह सफलता:
पृथ्वी सम्राट, जो उत्तराखंड से दूसरे पावरलिफ्टर हैं, ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर एक नई मिसाल स्थापित की है। इससे पहले, 15 साल पहले उत्तराखंड से किसी पावरलिफ्टर ने ऐसी उपलब्धि हासिल की थी। कोच अमन बोहरा ने बताया कि उन्हें शुरू से ही पृथ्वी में अपार क्षमता दिखी, और उन्होंने उसे प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया। अब यह सफलता यह साबित करती है कि उनकी मेहनत सही दिशा में थी।
मां ने बेटे की संघर्षपूर्ण यात्रा पर जताई खुशी:
पृथ्वी की मां, नियति शाह ने बताया कि जब पृथ्वी 16 वर्ष के थे, तब उनका परिवार मुंबई से देहरादून शिफ्ट हुआ था, ताकि पृथ्वी को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। उनका मानना है कि देहरादून में आकर उनके बेटे की किस्मत बदल गई और आज वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुए हैं। नियति शाह ने इस कठिन यात्रा में उनके बेटे के संघर्षों का भी जिक्र किया और बताया कि पृथ्वी ने डाउन सिंड्रोम के मिथकों को तोड़कर खेल की दुनिया में अपनी पहचान बनाई।
पृथ्वी सम्राट की अन्य उपलब्धियां:
– 2 बार राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन
– साउथ अफ्रीका में आयोजित कॉमनवेल्थ पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
– किर्गिस्तान में एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
– मलेशिया में एशियाई पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक
– आइसलैंड में आयोजित आईपीएफ वर्ल्ड ओपन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2024 में ब्रॉन्ज मेडल
आगे की यात्रा:
पृथ्वी सम्राट, जो 2006 में मुंबई में जन्मे थे, अब चीन में आयोजित होने वाली एक और अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। उनका यह सफर न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य और देश के लिए प्रेरणादायक है।